V India News

Web News Channel

MP; खाना बनाने की बात को लेकर हुआ विवाद; बेटों ने की बाप की हत्या!

मध्य प्रदेश के खरगाेन जिले में खाना बनाने की बात को लेकर दो बेटों ने पिता की निर्मम हत्या कर दी। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं इस मामले में पुलिस ने आरोपी बेटों को गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल, यह घटना जिले के बालसमुंद की है। सरपंच प्रतिनिधि अशोक मेडा ने बताया कि पिता राजू का बेटे लखन और किशन से खाना बनाने को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों बेटों ने ईंट और पत्थर से कुचलकर पिता की हत्या कर दी।

मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। फिलहाल, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।