V India News

Web News Channel

MP; बीना से गुना की तरफ जा रही मालगाड़ी के इंजन में लगी आग!

दो इलेक्ट्रिकल इंजन के साथ कोयला लेकर बीना से गुना की तरफ जा रही पीसीएमसी गुड्स ट्रेन के इंजन में शनिवार शाम सात बजे के आसपास एकाएक आग लग गई। बीना स्टेशन से लगभग 14 किमी दूर सेमरखेड़ी स्टेशन से लगभग आधा किलोमीटर दूर यह घटना हुई।

बता दें कि इंजन में लगी आग को देख रेल कर्मचारियों के होश उड़ गए। उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी रेल अधिकारियों को दी। साथ ही नजदीकी रिफाइनरी और जेपी कंपनी के अधिकारियों को सूचना देकर फायर ब्रिगेड बुलाई गई। बीना नगरपालिका की फायर लारी को भी सूचित किया गया। जिन्होंने आकर आग पर काबू पा लिया है। रेलवे तथा स्थानीय अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। आग लगने  के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है।