दो इलेक्ट्रिकल इंजन के साथ कोयला लेकर बीना से गुना की तरफ जा रही पीसीएमसी गुड्स ट्रेन के इंजन में शनिवार शाम सात बजे के आसपास एकाएक आग लग गई। बीना स्टेशन से लगभग 14 किमी दूर सेमरखेड़ी स्टेशन से लगभग आधा किलोमीटर दूर यह घटना हुई।
बता दें कि इंजन में लगी आग को देख रेल कर्मचारियों के होश उड़ गए। उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी रेल अधिकारियों को दी। साथ ही नजदीकी रिफाइनरी और जेपी कंपनी के अधिकारियों को सूचना देकर फायर ब्रिगेड बुलाई गई। बीना नगरपालिका की फायर लारी को भी सूचित किया गया। जिन्होंने आकर आग पर काबू पा लिया है। रेलवे तथा स्थानीय अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है।

More Stories
MP; शिक्षा के मंदिर में छलके जाम, वीडियो वायरल !
दमोह; तेज रफ्तार बोलेरो ने ऑटो को मारी टक्कर, एक की मौत 12 लोग घायल!
गौ रक्षा के संकल्प को लेकर फिर सड़कों पर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती!