मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली में पिकनिक मनाने के लिए गए 8 दोस्तों में से चार की नदी में डूबने से मौत हो गई है। दोस्तों का यह ग्रुप शहडोल से आया था और सोन नदी के चकदेही घाट पर पहुंचा था। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकाला गया बताया जा रहा है कि नदी के बीच जाकर फोटो खींचने के दौरान यह हादसा हुआ है।
घटना की जानकारी लगते ही आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई, फिलहाल पुलिस ने चारों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतकों में दो युवतियां आपस में सगी बहनें बताई जा रही हैं फिलहाल पुलिस अभी इस पूरे मामले की जांच कर रही है। आपको बता दें कि दो लड़कियां और दो लड़के फोटो खींचने के लिए नदी में उतरे थे।
देखते ही देखते वह गहरे पानी में चले गए और डूबते चले गए। उनको डूबता देख बाकी के दोस्तों ने शोर मचाया और मदद मांगी तीन शवों को बाहर निकाल लिया गया। एक शव नहीं मिलने पर एसडीआरएफ की टीम को सूचना दी गई जिसके बाद चौथा शव भी बाहर निकाला गया।
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!