V India News

Web News Channel

आज से आईपीएल की होगी शुरुआत; पहले मैच में RCB के सामने चेन्नई के किंग्स!

आईपीएल के 17वें सीजन की शुरुआत होने में अब महज चंद घंटे शेष रह गए है। शुक्रवार की शाम पहले मुकाबले में गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (आरसीबी) से होगा। दोनों टीमों ने इस मैच के लिए पूरी तैयारियां कर ली हैं। सीएसके और आरसीबी की टीम में दिग्गज खिलाड़ी मौजूद हैं और दोनों के ही पास विदेशी खिलाड़ियों का अच्छा पूल है। दोनों ही टीमें जीत के साथ इस सीजन की शुरुआत करना चाहेंगी, ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि सीएसके के नए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसिस प्लेइंग इलेवन में किसे मौका देते हैं। इसके अलावा इस आईपीएल में कुछ नए नियम भी लगेंगे। आएगी नजर डालते हैं इस बार आईपीएल में क्या होगा खास।

एक ओवर में गेंदबाजों को मिलेगी दो बाउंसर फेंकने की छूट

आईपीएल में गेंदबाजों को दो बाउंसर फेंकने की छूट मिलेगी जबकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक ओवर में एक ही बाउंर फेंकने का नियम है। हालांकि, बीसीसीआई ने आगामी सीजन के लिए बदलाव किया है। इससे पहले घरेलू टूर्नामेंट और सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में यह नियम लागू किया गया था।

आईपीएल में लागू होगा स्मार्ट रिव्यू सिस्टम

आईपीएल के आगामी सीजन में स्मार्ट रिव्यू सिस्टम लागू होगा। इससे अंपायर्स को काफी सहूलियत होगी। इस नियम के आने के बाद टीवी अंपायर और हॉक-आई अंपायर एक ही कमरे में बैठेंगे। इससे टीवी अंपायर्स को फैसला देने में काफी मदद मिलेगी। इस नियम से टीवी ब्रॉडकास्ट डॉयरेक्टर की भूमिका खत्म हो जाएगी।

स्टॉप क्लॉक नहीं होगी लागू

आईपीएल में स्टॉप क्लॉक नियम लागू नहीं होगा, जिसे आईसीसी ने हाल ही में व्हाइट बॉल क्रिकेट में स्थाई रूप से लागू किया है। इस नियम के तहत गेंदबाजों को अगले ओवर की शुरुआत के लिए 60 सेकेंड का समय मिलेगा, जिसके लिए दो वॉर्निंग मिलेंगी। ऐसा नहीं करने पर गेंदबाजी करने वाली टीम पर पांच रन की पेनाल्टी लगेगी।