भोपाल: चार दिन पहले अपने घर से खेलने के लिए निकले बच्चे की लाश पास ही के कुएं से बरामद हुई है। जिसे देख मोहल्ले में मातम पसरा हुआ है। बताया जा रहा है कि ये तीन दिन से लापता था। जिसकी सूचना परिजनों द्वारा पुलिस में भी दे दी गई थी। सूचना दिए जाने के बाद से ही पुलिस बच्चे की तलाश करने में लगी हुई थी। बच्चे का घर से जाते हुए सीसीटीवी भी सामने आया था, लेकिन उसके वापस आने की कोई खबर नहीं थी।
घर से निकला था खेलने
जानकारी के मुताबिक मिसरोद थाना क्षेत्र में रहने वाले आठ मासूम अभय का शव कुएं से बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि अभय 17 मार्च को सुबह 11 बजे अपने घर से दोस्तों के साथ खेलने के लिए निकला था। लेकिन फिर अपने घर नहीं लौटा। परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। तभी से पुलिस इस बच्चे की तलाश करने में जुटी हुई थी। पुलिस को जांच के दौरान एक वीडियो भी मिला था। जिसमें बच्चा अपने दोस्तों के साथ खेलता दिखाई दे रहा है। इसके बाद से ही बच्चा लापता बताया जा रहा था। तीन दिनों तक खोजने के बाद पुलिस को आज मिसरोद के ही एक कुएं से बच्चे का शव बरामद हुए है। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवा दिया है, मामले की जांच की जा रही है।
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!