V India News

Web News Channel

MP; दमोह में शॉर्ट सर्किट से 25 एकड़ में लगी गेहूं की फसल खाक, लाखों का हुआ नुकसान!

मध्य प्रदेश के दमोह के कोंडाकला गांव में शॉर्ट सर्किट की वजह से 25 एकड़ में लगी गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। किसान को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। समय पर फायर ब्रिगेड न पहुंचने के कारण किसानों को खुद ही आग को बुझाना पड़ा।

बुधवार को दमोह जिले के जबेरा ब्लॉक के ग्राम कोंडाकला में 25 एकड़ में लगी गेहूं की फसल आग में जलकर खाक हो गई। बुधवार दोपहर एक बजे शॉर्ट सर्किट से तारों से निकली चिंगारी नीचे गेहूं की फसल में जाकर गिरी और सूखी फसल होने के कारण कुछ ही देर में 25 एकड़ में आग फैल गई। ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी, लेकिन डेढ़ घंटे तक कोई वाहन नहीं पहुंचा। तब तक किसानों ने पंप मशीन लगाकर आग बुझाने का प्रयास किया, तब किसी तरह आग पर काबू पाया गया।

काेंड़ाकला सरपंच प्रतिनिधि जितेंद्र राय ने बताया कि उनके खेत में दोपहर करीब 1 बजे शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी से खेतों में खड़ी गेहूं की फसल में आग लग गई और देखते ही देखते आग हवा के तेज वेग से फैलती गई। फायर ब्रिगेड के आने तक करीब 25 एकड़ में लगी गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। स्थानीय किसानों, ग्रामीणों ने ट्रैक्टरों में हैरो मशीन फंसाकर जुताई करते हुए आग पर काबू पाया गया। सामूहिक प्रयासों से आग पर समय रहते काबू पा लिया गया अन्यथा सैकड़ों एकड़ में फैल सकती थी।