आचार संहिता लगने के कुछ घंटे पहले मध्यप्रदेश में बीजेपी को बड़ा झटका लग गया। सीधी से आने वाले और मध्यप्रदेश में बीजेपी के राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। वे बीते 40 साल से बीजेपी में थे और भाजपा के बेहद पुराने नेता माने जाते थे। उनके इस्तीफें ने पूरी बीजेपी को हैरान कर दिया है।
सियासी जानकारों की मानें तो अजय प्रताप सिंह लोकसभा चुनाव में टिकट ना मिलने से नाराज़ चल रहे थे। उन्होंने अपना इस्तीफा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को भेज दिया है और इसकी कॉपी सोशल मिडिया पर पोस्ट कर सिकी जानकारी दी है। जिसमें उन्होंने लिखा कि मैं भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं।
गौरतलब है कि अजय प्रताप सिंह समेत चार राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल 2 अप्रैल 2024 को खत्म हो रहा है। इन सीटों के लिए चुनाव हो चुके है।
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!