V India News

Web News Channel

मप्र के पूर्व गृहमंत्री सीपी शेखर का निधन; लंबे समय से थे बीमार!

मध्य प्रदेश के वरिष्‍ठ कांग्रेसी नेता एवं मप्र सरकार के पूर्व गृह मंत्री सीपी शेखर का शुक्रवार को निधन हो गया। उन्होंने इंदौर के चोइथराम हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। वह पिछले कुछ समय से लगातार अस्वस्थ चल रहे थे ।

उनका पार्थिव शरीर कुछ देर में हॉस्पिटल से घर लाया जाएगा। वहीं अंतिम यात्रा कल सुबह 10 बजे निज निवास 518 खातीवाला टैंक इंदौर से रीजनल पार्क मुक्ति जाएगी। बताया जा रहा है कि सीपी शेखर को 4 मार्च को फेफड़ों में इन्फेक्शन के कारण टी चोईथराम में भर्ती किया गया था। जहां वह वैंटिलेटर सपोर्ट पर थे।

मध्य प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सीपी शेखर स्व. महेश जोशी और सुरेश सेठ की तरह पहली पंक्ति के नेता रहे। वह देवास और इंदौर विधानसभा चार से विधायक भी रह चुके हैं। उन्होंने श्यामाचरण शुक्ला, अर्जुन सिंह और दिग्विजय सिंह के साथ लंबे समय काम किया। इसके साथ गृह मंत्री और उद्योग मंत्री जैसे कई पद संभाले। ब्राह्मण नेता होने के बाद भी वह कांग्रेस में दलितों की प्रमुख आवाज बने। कमलनाथ सरकार में भी वह लगातार सक्रिय रहे।