जबलपुर में 412 करोड़ रुपये की लागत से तैयार की गई न्यू टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया जाएगा। इसके साथ ही पीएम मोदी 9,811 करोड़ रुपए के 14 एयरपोर्ट प्रोजेक्ट्स की आधारशिला भी रखेंगे। बता दें कि, जबलपुर को देश की राजधानी दिल्ली और आर्थिक राजधानी मुंबई से सीधी कनेक्टिविटी के लिए 1 मार्च से सीधी उड़ान शुरू की गई है।
इस कार्यक्रम में केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, उप – मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल, PWD मंत्री राकेश सिंह समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। यह कार्यकम 10 मार्च को सुबह 10:45 पर आयोजित किया जाएगा।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एयर कनेक्टिविटी को लेकर कहा था कि, ‘छोटे शहरों को विमान सेवाओं से जोड़ने और दिनोंदिन सुदृढ़ होती क्षेत्रीय कनेक्टिविटी का नवीनतम उदहारण है दिल्ली-बिलासपुर, कोलकाता-बिलासपुर और जबलपुर-जगदलपुर के बीच सीधी उड़ान सेवाओं की शुरुआत। इन तीनों सेक्टर पर उड़ान शुरू होने के साथ ही न केवल आवागमन सुगम होगा बल्कि क्षेत्रीय व्यापार, पर्यटन और रोजगार सृजन को भी बल मिलेगा।’
जबलपुर एयरपोर्ट की न्यू टर्मिनल बिल्डिंग में 500 यात्रियों की हैंडलिंग की सुविधा होंगे। इसके साथ इसमें 300 कार के पार्किग व्यवस्था के साथ – साथ बस पार्किंग की सुविधा भी होगी। न्यू टर्मिनल बिल्डिंग में हाईटेक चेक इन काउंटर्स, 2 बेगेज बेल्ट, एलीवेटर्स, एस्केलेटर, आधुनिक पेसेंजर बोर्डिंग ब्रिज, फायर फाइटिंग, फायर अलार्म, डिस्प्ले बोर्ड, बैगेज स्केनर, चाइल्ड केयर रूम, वीआईपी रूम, स्नैक्स बार जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध रहेंगी।
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!