V India News

Web News Channel

सीएम मोहन यादव का ऐलान; मध्य प्रदेश में Article 370 फिल्म हुई टैक्स फ्री!

मध्य प्रदेश सरकार ने फिल्म आर्टिकल 370 को टैक्स फ्री कर दिया है। सीएम डॉ. मोहन यादव ने यह फैसला लिया है, उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक परिवर्तन को नजदीक से जान पाएंगे। उन्होंने प्रदेश की जनता से यह अपील भी कि वे फिल्म देखें।

इंदौर में सीएम से किया था फिल्म को टैक्स फ्री करने का अनुरोध
सीएम मोहन यादव ने इंदौर में ही फिल्म आर्टिकल 370 प्रदेश में टैक्स फ्री करने की बात कही थी। भाजपा जिलाध्यक्ष चिंटू वर्मा ने बताया कि गुरुवार को इंदौर विमानतल पर मुख्यमंत्री इस फिल्म को टैक्स फ्री करने का आग्रह किया गया था। मुख्यमंत्री ने इस पर सहमति जताते हुए तुरंत अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दे दिए थे।