नीमच से सागर जिले के ढाना जा रहा प्रशिक्षु विमान गुना हवाई अड्डे पर क्रैश हो गया है। इस दुर्घटना में विमान उड़ा रही प्रशिक्षु महिला पायलट घायल हुई हैं, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक बुधवार दोपहर करीब 3 बजे विमान में खराबी आने के बाद 22 वर्षीय प्रशिक्षु पायलेट नैनसी मिश्रा ने गुना हवाई अड्डे पर कंट्रोल रूम से संपर्क किया था और गुना रनवे पर विमान उतारने की अनुमति मांगी थी।
अनुमति मिलने के बाद पायलेट द्वारा विमान की ऊंचाई कम की गई और गुना रनवे पर लैंड कराने के दौरान विमान क्रैश होकर झाड़ियों में टकरा गया। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही कैंट पुलिस सहित एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महिला पायलट को रेस्क्यू किया और घटना की जानकारी एयरलाइंस कम्पनी को भेजी है।

More Stories
MP; शिक्षा के मंदिर में छलके जाम, वीडियो वायरल !
दमोह; तेज रफ्तार बोलेरो ने ऑटो को मारी टक्कर, एक की मौत 12 लोग घायल!
गौ रक्षा के संकल्प को लेकर फिर सड़कों पर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती!