V India News

Web News Channel

CM मोहन यादव ने भोपाल मेट्रो के 8 नये स्टेशनों का किया भूमिपूजन!

राजधानी में मेट्रो प्रोजेक्ट को जल्द पूरा करने के लिए सरकार ने डीपीआर पर काम शुरू कर दिया है। मंगलवार को भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में आयोजित स्वच्छता प्रेरणा कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने आठ नए मेट्रो स्टेशन का भूमिपूजन किया। इसके अलावा अलग-अलग विभागों के 8500 से अधिक नियुक्ति पत्र भी सिंगल क्लिक के जरिए वितरित किए।

बता दें कि, मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल के लाल परेड ग्राउंड से “भोपाल मेट्रो परियोजना” के द्वितीय चरण के अंतर्गत 8 मेट्रो स्टेशन का सिंगल क्लिक के माध्‍यम से भूमिपूजन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा भोपाल मेट्रो से संबंधित “तेज परिवहन” ब्रोशर का भी विमोचन किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में नगरीय निकायों के विकास कार्यों के लिए ₹1000 करोड़ की राशि का अंतरण किया।

मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस मौके पर मध्‍यप्रदेश के विभिन्‍न विभागों में चयनित 8837 नवनियुक्‍त अभ्‍यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए एवं सभी को उज्‍ज्‍वल भविष्‍य के लिए शुभकामनाएं दीं।

मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कही यह बात:

मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, “आज का यह कार्यक्रम अनेक कारणों से ऐतिहासिक है। स्वच्छता से ही जीवन है। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मैं आभार मानता हूं, जिन्‍होंने आग्रहपूर्वक हमारे भोपाल एवं इंदौर में मेट्रो के लिए राशि मंजूर की है। आने वाले समय में हम जबलपुर और ग्‍वालियर में भी मेट्रो की सुविधा लाने वाले हैं।”