मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के करोड़ों लाभार्थी बहनों के लिए खुशखबरी है। 3 दिन बाद महाशिवरात्रि से पहले करोड़ों बहनों को बड़ा तोहफा मिलने वाला है। इस बार निश्चित समय से पहले योजना की अगली किस्त मिलने वाली है। सीएम मोहन यादव ने खुद ऐलान किया है कि त्यौहारों को देखते हुए इस बार 10 मार्च की बजाय 1 मार्च को 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के खाते में 10वीं किस्त जारी की जाएगी।इसके तहत बहनों के खाते में फिर 1250 रुपए जारी किए जाएंगे।
दरअसल, हाल ही में बालाघाट में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने ऐलान किया था हमारे पास धन की कोई कमी नहीं, सभी योजनाएं चलती रहेंगी, कोई योजना बंद नहीं होगी। बहनों, मार्च में शिवरात्रि और होली भी है, इसलिए इस बार 10 तारीख को नहीं, बल्कि 1 मार्च को ही लाड़ली बहना योजना की राशि आपके खाते में आएगी। विपक्षी पूछते थे कि पैसा नहीं है, आगे कहां से लाओंगे, लेकिन हमने इसका प्रबंध किया, क्योंकि यह भाजपा की सरकार है। कोई योजना बंद नहीं होगी। हम हर हर दस तारीख को बहनो के खाते में राशि डाल रहे है और आगे भी देते रहेंगे। हमारा प्रधानमंत्री प्रधान सेवक है तो हम मुख्य सेवक है।
आमतौर पर हर महीने की 10 तारीख को भेजी जाती है किस्त
लाडली बहना योजना की किस्त अब हर महीने की 10 तारीख से पहले मिलने लगी है! ये तो खुशखबरी हुई ना? दरअसल, पहले ये योजना मई 2023 में शिवराज सिंह चौहान सरकार ने शुरू की थी, तब 21 से 60 साल की विवाहित बहनों को हर महीने 1000 रुपये देने का फैसला हुआ था। फिर रक्षाबंधन के मौके पर ये रकम बढ़ाकर 1250 रुपये कर दी गई। यानी अब बहनों को सालाना 15,000 रुपये मिलते हैं। पहले 10 तारीख को ही पैसे आते थे, लेकिन इस बार त्योहारों की खुशियाँ बढ़ाने के लिए 1 मार्च को ही रकम भेजी जाएगी। दिवाली पर भी तो ऐसा ही हुआ था!
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!