सीएम मोहन यादव के बेटे वैभव यादव की शादी सुर्खियों में बनी हुई है. सीएम यादव के बेटे वैभव यादव की शादी 23 और 24 फरवरी को पुष्कर में आयोजित की गई है. जिसको लेकर पुष्कर के बाहरी क्षेत्र में दो बड़ी होटल को बुक किया गया है. वैभव की शादी शालिनी यादव से हो रही है. दूल्हा वैभव अपनी दुल्हनिया शालिनी के साथ राजस्थान में प्रसिद्ध डेजर्ट मोटर साइकिल पर बैठकर रिसोर्ट पहुंचे. रात्रि को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने स्टेज पर शादी की कई रस्मे अदा की. वैभव और उनकी दुल्हनिया की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि आखिर शालिनी यादव कौन हैं? आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में..
शालिनी यादव का परिवार मध्य प्रदेश के हरदा जिले के रोलगांव का रहने वाला है. शालिनी के पिता का नाम सतीश यादव है. ग्रेजुएशन कर चुकीं शालिनी ने अपनी पढ़ाई इंदौर और उज्जैन के कॉलेजों में की है. उनके पिता सतीश यादव अपने इलाके के प्रतिष्ठित किसान हैं. उन्हें खेती-किसानी के लिए कई अवॉर्ड मिल चुके हैं.
भाजपा नेता है मोहन यादव का बेटा भी
मोहन यादव का बेटा वैभव यादव भी अपने पिता की तरह भाजपा से ही जुड़ा हुए हैं. वैभव इस समय भाजपा के विधि प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक हैं. इससे पहले वह ABVP में सहमंत्री रह चुके हैं. उनकी और शालिनी की सगाई 2 फरवरी को हरदा में आयोजित की गई थी.
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!