उज्जैन । गुड़ी पड़वा, 9 अप्रैल को उज्जैन में होने वाले शिव ज्योति अर्पणम् कार्यक्रम की सफलता के लिए मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने गुरुवार को उज्जैन के गणमान्य नागरिकों संग संकल्प लिया। वे कालिदास संस्कृत अकादमी के पंडित सूर्यनारायण व्यास सभागार में रखी परामर्शदात्री समिति की बैठक में शामिल हुए थे। उन्होंने संत और गणमान्य नागरिकों के सुझाव सुने।
उन्होंने कहा अच्छे काम की जब शुरुआत की जाती है तो लोग अपने आप जुड़ते चले जाते हैं। हमारी संस्कृति में दीप प्रज्ज्वलन करने की विशेष परंपरा है। दीप ज्योति हमें परमात्मा से जोड़ती है। हमारे देश में हर काम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से की जाती है। शिव ज्योति अर्पणम कार्यक्रम में सभी उज्जैनवासी सहभागी बनकर अपने आपको वर्ल्ड रिकार्ड बनाने में सहयोग कर गौरवान्वित महसूस करें।
उन्होंने बताया कि इसके लिए 27 लाख दीप प्रज्ज्वलित करने का लक्ष्य रखा गया है। 25 हजार वॉलेंटियर, 200 से अधिक सामाजिक संगठन, एनएसएस, एनसीसी के छात्र, सामाजिक कार्यकर्ता, आमजन मिलकर शिप्रा नदी के सभी घाटों पर दीप प्रज्जवलन करेंगे। इस बार भूखी माता मन्दिर घाट पर भी दीप प्रज्जवलन किया जाएगा। रामघाट पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। सार्वजनिक स्थलों एवं घर-घर दीप प्रज्ज्वलन कर इस दीपोत्सव को उज्जैनवासी यादगार बनाएंगे।
राजा विक्रमादित्य से की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना राजा विक्रमादित्य से की आपने कहा कि उज्जैन को एक ऐसा राजा मिला जो देश ही नहीं विश्व में भी उज्जैन को गौरवान्वित महसूस करने का सौभाग्य देता है। विक्रमादित्य को विपरीत परिस्थितियों को अपने पक्ष में कर लेने की खासियत की वजह से विक्रमादित्य नाम मिला था।
बैठक के बाद मुख्यमंत्री इस्कान मंदिर पहुंचे। उन्होंने भगवान राधा-कृष्ण की आरती कर विश्व कल्याण की कामना की। भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद को नमन किया।
इस्कॉन मे श्री भक्तिचारूजी महाराज की समाधि का अनावरण किया
प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने उज्जैन प्रवास के दौरान इस्कॉन की स्थापना की 18वी वर्षगांठ पर श्री भक्तिचारू महाराज की समाधि का अनावरण किया। मुख्यमंत्री ने सर्वप्रथम इस्कॉन मन्दिर पहुंचकर श्री राधा मदनमोहन के दर्शन किये और आरती की। इसके पश्चात अनावरण कार्यक्रम में शामिल हुए। साथ ही इस्कॉन मन्दिर में प्रारम्भ किये गये निरामिश व सात्विक भोजन के उपहार गृह ‘गोविंदम फूड्स’ का शुभारम्भ भी किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री बनने के पश्चात डॉ.मोहन यादव के प्रथम बार इस्कॉन मन्दिर आने पर मन्दिर की ओर से उनका अभिनन्दन भी किया गया। इस्कॉन मन्दिर द्वारा मुख्यमंत्री का सम्मान शाल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंटकर किया गया। इस अवसर पर इस्कॉन मन्दिर के वासुघोष प्रभु, उदयानंद प्रभु, इस्कॉन उज्जैन के भक्तिप्रेम स्वामी महाराज, भक्तिआश्रय वैष्णव महाराज एवं अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!