वीमेंस प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन की शुरुआत 23 फरवरी से बेंगलुरु में होनी है. एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में पिछले साल की फाइनलिस्ट मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबले से दूसरे सीजन की शुरुआत होगी. वहीं दूसरे सीजन की शुरूआत से ठीक पहले ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन होगा, जिसमें बॉलीवुड के किंग खान परफॉर्मेंस देते हुए नजर आ सकते हैं. बुधवार को वीमेंस प्रीमियर लीग ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ जानकारी साझा की है कि किंग खान डब्ल्यूपीएल के उद्घाटन समारोह में नजर आएंगे. वीमेंस प्रीमियर लीग ने सोशल मीडिया पर जो पोस्ट शेयर की है, उसमें किंग खान नजर आ रहे हैं.
बता दें, वीमेंस प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन 23 फरवरी से 17 मार्च तक चलेगा. इस बार टूर्नामेंट में कुल 22 मैच खेले जाएंगे. टूर्नामेंट के मुकाबले और बेंगलुरु और दिल्ली में आयोजित किए जाएंगे. फाइनल मुकाबला 17 मार्च को नई दिल्ली में होगा जबकि एलिमिनेटर 15 मार्च को खेला जाएगा. सभी मैच शाम 7:30 बजे शुरू होंगे.
More Stories
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश की टीम; मुंबई ने जीता दूसरा ख़िताब!
महिला टी20 विश्व कप आज से; भारत खिताब जीतने का प्रबल दावेदार!
श्रीलंका ने भारत को तीसरे वनडे में 110 रनों से हराया, 27 साल बाद जीती सीरीज!