मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सीएम बनने के बाद आज दूसरी बार छिंदवाड़ा आएंगे। वे दोपहर 2:30 बजे इमली खेड़ा हवाई पट्टी पर विशेष हेलीकाप्टर से पहुंचेंगे और यहां से रोड शो करते हुए पोला ग्राउंड के लिए रवाना होंगे। जहां उनकी आमसभा को संबोधित करेंगे। ईएलसीट चौक पर छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा को माल्यार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासनिक अमला अलर्ट है, उनके दौरे को लेकर विशेष ट्रैफिक रूट बनाया गया है।
सीएम के छिंदवाड़ा आगमन पर रोड शो और पोला ग्राउंड जनसभा में अधिकाधिक जन समुदाय के आगमन से मार्गों पर भीड़ रहेगी। ऐसी स्थिति में यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर में भारी वाहनों का प्रवेश प्रातः 06.00 बजे से रात्रि 12 बजे तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। इस दौरान किसी भी प्रकार के भारी वाहनों को शहर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। शासकीय कार्यों/अत्यावश्यक सेवाओं में लगे वाहन थाना प्रभारी यातायात छिदवाड़ा से पूर्व अनुमति प्राप्त कर निर्धारित मार्ग से आवागमन करेंगे।
More Stories
MP; भोपाल में गणेश विसर्जन को लेकर तैयारियां लगभग पूरी, 30 प्रमुख स्थानों पर बनाए विसर्जन कुंड!
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!