V India News

Web News Channel

MP Election: मुलताई से भाजपा प्रत्याशी चंद्रशेखर देशमुख ने अपना नामांकन फार्म जमा किया!

मुलताई से भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी चंद्रशेखर देशमुख ने अपना नामांकन फार्म जमा कर दिया। इस दौरान प्रेस वार्ता का आयोजन भाजपा कार्यालय मुलताई पर रखा गया, जहा भाजपा प्रत्याशी चंद्रशेखर देशमुख के पक्ष में भाजपा के डॉक्टर हेमंत विजय राव देशमुख और सुभाष देशमुख ने पत्रकारों को संबोधित किया।

हेमंत विजय राव देशमुख और सुभाष देशमुख ने भाजपा प्रत्याशी चंद्रशेखर देशमुख के साथ काम करने और चुनाव में उनके समर्थन में प्रचार करने की बात कही। इतना ही नहीं विजय राव देशमुख ने कहा कि भाजपा संगठन आधारित कार्यकर्ताओ की पार्टी हैं और मैं भाजपा का कर्मठ कार्यकर्ता हूं इसलिए पहले की तरह हमेशा पार्टी के साथ और पार्टी ने जो प्रत्याशी घोषित किया है, उनके समर्थन में काम करूंगा।

उन्होंने ये भी कहा कि उन्होंने कभी निर्दलीय चुनाव लड़ने की बात कभी नही कही। चंद्रशेखर देशमुख, हेमंत विजय राव देशमुख और सुभाष देशमुख ने एक साथ मिलकर भाजपा का काम करने की बात कही और कहा कि भाजपा की विजय होना निश्चित हैं। इस दौरान नामंकन जमा करते समय भाजपा प्रत्याशी चंद्रशेखर देशमुख के साथ जगदीश पवार, मनीष माथनकर, सुकांत बैनर्जी, चंद्रशेखर वानखेड़े उपस्थित रहे। चंद्रशेखर वानखेड़े भाजपा प्रत्याशी चंद्रशेखर देशमुख के प्रस्तावक बने।

प्रेस वार्ता में भाजपा प्रत्याशी चंद्रशेखर देशमुख के साथ हेमंत विजय राव देशमुख, सुभाष देशमुख, उत्तरप्रदेश से आए भाजपा मुलताई विधानसभा प्रभारी देवेंद्र प्रताप सिंह, जगदीश पवार, गणेश साहू, अलखनंदन बरोदे, रामचरण मालवीय, राघवेंद्र रघुवंशी उपस्थित रहे।