वाराणसी में ज्ञानवापी सर्वे शुरू, परिसर में दाखिल हुई एएसआई की टीम!
वाराणसी के बहुचर्चित ज्ञानवापी परिसर में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) का सर्वे जारी है। गुरुवार को एएसआई की टीम सुबह नौ बजे ज्ञानवापी परिसर में दाखिल हुई। शाम पांच बजे तक सर्वे चलेगा। पुलिस और प्रशासनिक अफसरों के अनुसार दोनों पक्षों और उनके अधिवक्ताओं की मौजूदगी में सर्वे का काम शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है। वजू-स्थल को छोड़कर संपूर्ण परिसर का सर्वे के लिए कोर्ट से निर्धारित अब महज कुछ ही दिन बचे हैं। छह अक्तूबर तक सर्वे रिपोर्ट अदालत में दाखिल करनी है।
शूटिंग में देश को एक और पदक, पुरुष टीम ने जीता स्वर्ण
सरबजोत सिंह, अर्जुन चीमा और शिव नरवाल की पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल टीम ने चीन को एक अंक से हरा दिया है। भारत ने 1734 (स्वर्ण), चीन ने 1733 (रजत) और वियतनाम ने 1730 (कांस्य) के स्कोर के साथ पदक पर कब्जा जमाया। भारत का एशियन गेम्स में अब तक का प्रदर्शन शानदार रहा है। भारत की झोली में कुल 24 पदक आ चुके हैं।
लखनऊ: बारावफात के जुलूस के लिए तैयारियां पूरी, ट्रैफिक डायवर्जन लागू!
लखनऊ में बारावफात पर निकलने वाले जुलूस को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कई जिलों की फोर्स व अधिकारियों को भी बुलाकर तैनात किया गया है। एडीसीपी सेंट्रल मनीषा सिंह ने बताया कि जुलूस को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आरएएफ, पीएसी और सिविल पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं। उन्होंने बताया कि दूसरे जिलों से भी अधिकारी व फोर्स मंगाकर तैनात किया गया है। जुलूस को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए हम सब यहां एकत्रित हुए हैं।
रेल रोको आंदोलन: पंजाब में 12 स्थानों पर ट्रेनों का चक्का जाम करेंगे किसान!
पंजाब में किसान 12 स्थानों पर ट्रेनों का चक्का जाम कर धरना देंगे। बाढ़ पीड़ितों के लिए पैकेज, एमएसपी की गारंटी कानून, किसान मजदूर ऋण मुक्ति, मनरेगा, नशा और अन्य मुद्दों को लेकर यह आंदोलन होगा।
कर्नाटक: चुनाव कराने गए अधिकारी और उनकी टीम पर हमला, 250 मतपत्र और दो लैपटॉप लूटकर ले गए आरोपी!
कर्नाटक के रामानगर जिले के मगदी तालुक में रिटर्निंग अधिकारी और उनकी टीम पर चार अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। यह घटना 27 सितंबर की है जब रिटर्निंग अधिकारी अपनी टीम के साथ हुलेनहल्ली दुध उत्पादक सहकारी समिति का चुनाव कराने गए थे। हमलावरों ने उनके साथ लूटपाट भी की, जिसमें 250 मतपत्र और दो लैपटॉप लूट लिए गए। इस घटना में चारों आरोपियों की पहचान कर ली गई है। उनके खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है।
More Stories
वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट में पहुंचे PM नरेंद्र मोदी
Breaking News_दिल्ली-एनसीआर-यूपी में भूकंप के तेज झटके!
आज से पितृपक्ष शुरू, जानें महत्व और नियम!