V India News

Web News Channel

Ind Vs Aus_दुसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, भारत पहले करेगा बल्लेबाजी!

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच इंदौर में है। टीम इंडिया यह मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की कोशिश सीरीज में वापसी करने पर होगी। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

ऑस्ट्रेलिया के नियमित कप्तान पैट कमिंस इस मैच में आराम कर रहे हैं जबकि भारत के बुमराह भी  इस मैच में नहीं खेल रहे हैं और उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिला है।

भारत ने 2006 में पहली बार इंदौर में वनडे खेला था। तब उसने इंग्लैंड को सात विकेट से हराया था। उसके बाद से अब तक टीम इंडिया यहां छह वनडे खेली है। इस दौरान सभी मैच जीतने में सफल हुई है। जहां तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले की बात है तो दोनों टीमें यहां एक बार आमने-सामने हो चुकी है। 2017 में टीम इंडिया ने उसे पांच विकेट से हराया था।

दोनों टीम का प्लेइंग इलेवन-

भारत: शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा।

ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, शॉन एबॉट, एडम जैम्पा, जोश हेजलवुड, स्पेंसर जॉनसन।