मध्य प्रदेश के गुना से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां जमीन विवाद में एक किसान की पहले बेरहमी से पिटाई की गई, बाद में थार चढ़ाकर उसकी हत्या कर दी गई है. पीड़ित परिवार ने इस हत्या का आरोप बीजेपी नेता महेंद्र नागर पर लगाया है. वहीं, किसान की हत्या का मामला तूल पकड़ते देख बीजेपी ने महेंद्र नागर को पार्टी से निष्कासित कर दिया है.
अब तक 3 आरोपियों की गिरफ्तारी
पुलिस ने दो और आरोपियों जितेंद्र नागर और हरीश नागर को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि किसान पर जिस व्यक्ति हुकुम सिंह ने थार चढ़ाई थे, उसे पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. मामले में अब तक 3 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
पीड़ित परिवार से मिले मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, दिया मजिस्ट्रेट जांच का आदेश
वहीं, मंगलवार को मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर गणेशपुरा गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिले. इस दौरान उनके साथ कमिश्नर मनोज खत्री और आईजी अरविंद सक्सेना सहित आला अधिकारी मौजूद रहे. ऊर्जा मंत्री ने आश्वासन देते हुए कहा कि “हमारी सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी हुई है. इस मामले में अभी तक पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. अभी जो आरोपी फरार हैं पुलिस उनकी भी तलाश कर रही है. सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.” ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिये हैं.
गुना में किसान को पहले पीटा, फिर चढ़ाई थार
पुलिस ने बीजेपी नेता सहित 14 पर किया मामला दर्ज
रामस्वरूप के परिवार में उसकी पत्नी विनोद बाई नागर, बेटी तनीषा नागर के साथ उनके भाई राजेंद्र नागर और भतीजी कृष्णा नागर भी घायल हुए थे. जिनका इलाज किया गया है. परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने महेंद्र नागर, जितेंद्र नागर, कन्हैयालाल, लोकेश, नवीन समेत 13 नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है. वहीं किसान पर जिस व्यक्ति हुकुम सिंह ने थार चढ़ाई थे, उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की अलग-अलग टीम बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है.

More Stories
MP; शिक्षा के मंदिर में छलके जाम, वीडियो वायरल !
दमोह; तेज रफ्तार बोलेरो ने ऑटो को मारी टक्कर, एक की मौत 12 लोग घायल!
गौ रक्षा के संकल्प को लेकर फिर सड़कों पर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती!