V India News

Web News Channel

इंदौर; घर में आग लगने से उद्योगपति की मौत, पत्नी- बच्चे की हालत गंभीर!

मध्य प्रदेश के इंदौर में बीते दिन हुए हादसे में इंदौर के उद्योगपति और कांग्रेस नेता की मौत हो गई।  कांग्रेस नेता प्रवेश अग्रवाल ने जहां दुनिया को अलविदा कह दिया। तो वही दूसरी तरफ उनका परिवार आप भी जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है। दरअसल, उद्योगपति प्रवेश अग्रवाल के विजयनगर स्थित पेंट हाउस में गुरुवार सुबह चार बजे आग लग गई। जिसकी वजह से दम घुटने के चलते प्रवेश ने दुनिया को अलविदा कह दिया। तो वही पत्नी और बच्चे का इलाज अस्पताल में जारी है।

कमलनाथ ने शोक किया व्यक्त 

यह पूरी घटना लसूड़‍िया थाना इलाके में सौम्या मोटर्स के ऊपर बने पेंट हाउस की है। जहां आग लगने की वजह से उद्योगपति प्रवेश अग्रवाल की मौत हो गई। प्रवेश पूर्व सीएम कमलनाथ के करीबी थे। जिनकी मौत पर खुद कमलनाथ ने शोक व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया में एक भावुक पोस्ट शेयर किया है।  कमलनाथ ने कहा कि यह समाचार सुनकर अत्यंत पीड़ा हुई। अग्रवाल कांग्रेस के सच्चे सिपाही थे। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे। परिवार के अन्य सदस्यों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना करता हूं।

पत्नी  की हालत गंभीर 

मिली जानकारी के अनुसार, जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त प्रवेश का परिवार गहरी नींद में सो रहा था। आग जब पूरे घर में फैल गई तब जाकर परिवार वालों को घटना का खुलासा हुआ। इधर, आग लगने की जानकारी जैसे ही फायर ब्रिगेड को लगी तो मौके पर पहुंचे और सभी को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने प्रवेश को मृत घोषित कर दिया। तो वही प्रवेश की पत्नी रेखा की हालत गंभीर बताई जा रही है। उनकी बेटी 14 साल की सौम्या और मायरा 12 साल भी हादसे में बुरी तरह घायल हो गए है।