V India News

Web News Channel

पचमढ़ी पहुंचे राज्यपाल मंगूभाई पटेल; राज भवन में सुबह 8 बजे करेंगे ध्वजारोहण!

मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल गुरुवार को पचमढ़ी पहुंचे। वे भोपाल से हवाई मार्ग से पचमढ़ी हेलीपैड आए, जहां नर्मदापुरम संभाग कमिश्नर कृष्णगोपाल तिवारी और पुलिस महानिरीक्षक मिथिलेश कुमार शुक्ला ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। उनके आगमन पर डीआईजी प्रशांत खरे, एसडीएम पिपरिया अनीशा श्रीवास्तव, एसडीओपी पिपरिया और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

स्वतंत्रता दिवस पर राजभवन में होगा ध्वजारोहण

राज्यपाल पटेल 14 से 16 अगस्त तक पचमढ़ी प्रवास पर रहेंगे। 15 अगस्त को वे पचमढ़ी स्थित राजभवन में स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराएंगे। 15 अगस्त को राज्यपाल राजभवन में ध्वजारोहण करेंगे। इस अवसर पर राजभवन भोपाल एवं नर्मदापुरम जिले के सभी प्रमुख अधिकारी गण उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर पचमढ़ी स्थित स्कूल के छात्र-छात्राएं, शिक्षक गण एवं आमंत्रित अतिथि गण उपस्थित रहेंगे। विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि की उपस्थिति भी सुनिश्चित की जाएगी, साथ ही अन्य जनप्रतिनिधि गण भी इस अवसर पर आमंत्रित किए गए हैं। 15 अगस्त के अवसर पर राजभवन पचमढ़ी में उत्कृष्ट मेधावी खिलाड़ी छात्र-छात्राओं की उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी। इस अवसर पर आर्मी बैंड द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत सु मधुर कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी।

पचमढ़ी में हुई बैठक

राजभवन पचमढ़ी में आयोजित बैठक में कमिश्नर तिवारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह राजभवन में ध्वजारोहण स्थल पर बना रहे डोम को वाटरप्रूफ बनाएं। कमिश्नर ने ग्रीन रूम की व्यवस्था, कारकेट की व्यवस्था, हेलीपैड व्यवस्था, भोजन व्यवस्था एवं अन्य आयोजित कार्यक्रमों की समीक्षा की।