V India News

Web News Channel

एमपी बोर्ड परीक्षाओं 2026 का टाइम टेबल जारी; 7 फरवरी से 12वीं, 11 फरवरी से 10वीं की परीक्षाएं!

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने वर्ष 2026 की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया है। कार्यक्रम के अनुसार, कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 7 फरवरी से 3 मार्च तक और कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 11 फरवरी से 2 मार्च तक आयोजित होंगी। इस बार दोनों कक्षाओं की शुरुआत हिंदी विषय के पेपर से होगी। सभी लिखित परीक्षाएं सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होंगी। परीक्षार्थियों को सुबह 8 बजे तक परीक्षा केंद्र पहुंचना अनिवार्य होगा, जबकि परीक्षा शुरू होने से 15 मिनट पहले प्रवेश द्वार बंद कर दिए जाएंगे। उत्तरपुस्तिका परीक्षा आरंभ होने से 10 मिनट पूर्व और प्रश्नपत्र 5 मिनट पहले वितरित किए जाएंगे। प्रैक्टिकल परीक्षाओं का आयोजन 10 फरवरी से 10 मार्च के बीच किया जाएगा।

परीक्षा के लिए ये दिशा-निर्देश

  • सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर सुबह 8:00 बजे तक पहुंचना अनिवार्य है। निर्धारित समय से 15 मिनट पहले के बाद किसी को प्रवेश नहीं मिलेगा।
  • कार्यक्रम में यदि शासन द्वारा सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है, तब भी परीक्षा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होगी।
  • नियमित विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं उनके स्कूल में और स्वाध्यायी विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं 10 फरवरी से 10 मार्च 2026 के बीच निर्धारित केंद्रों पर होंगी।
  • सभी परीक्षार्थियों को प्रातः 8:30 बजे तक कक्ष में बैठना होगा।
  • प्रश्न पत्र वितरण समय- सुबह 8:50 बजे, उत्तर पुस्तिका वितरण- सुबह 8:55 बजे।
  • जरूरत पड़ने पर मंडल समय में बदलाव कर सकता है, जिसकी सूचना संबंधित माध्यमों से दी जाएगी।

2025 में 25 फरवरी से 25 मार्च तक परीक्षा, 6 मई को रिजल्ट

पिछले सत्र यानी 2024-25 में हाईस्कूल की परीक्षा 27 फरवरी को शुरू होकर 19 मार्च को खत्म हुई थी। वहीं, हायर सेकेंडरी की परीक्षा 25 फरवरी से शुरू होकर 25 मार्च तक चली थी। दोनों ही परीक्षाओं के नतीजे 6 मई को जारी हुए थे।