V India News

Web News Channel

भोपाल; मोटी कमाई के लालच में बैंक मैनेजर की पत्नी ने गंवा दिए 40 लाख रुपये!

राजधानी भोपाल में पदस्थ एक बैंक मैनेजर की पत्नी ने ट्रेडिंग एप से कमाने की लालच में 40 लाख रुपये गंवा दिए हैं। घटना कुछ दिन पुरानी है। बैंक मैनेजर ने भोपाल क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज करा दी है। क्राइम ब्रांच और साइबर पुलिस मिलकर जालसाजी की जांच शुरू कर दी है। जिन नंबरों से जालसाजों से संपर्क किया था, सभी नंबर पश्चिम बंगाल के हैं। जालसाजों ने जिन बैंक खातों में 40 लाख रुपये अलग-अलग किश्तों में मंगाए थे, उन बैंक खातों से राशि भी निकाल ली है। यह ठगी टास्क पूरा करने का लालच देकर की गई है।

दरअसल, ठगों ने बैंक मैनेजर की पत्नी से ट्रेडिंग एप में निवेश के नाम पर रुपये निवेश करवाए। महिला को उन पर भरोसा हो, इसलिए आसान से टास्क पूरे करवाकर उन्होंने पहले उन्हें एक लाख रुपये निवेश करने पर 50 हजार रुपये का मुनाफा भी दिया, ये राशि महिला ने अपने बैंक खाते में ट्रांसफर भी कर ली थी।

इससे लालच में आकर बैंक मैनेजर की पत्नी ने अलग-अलग किश्तों में 40 लाख रुपये जमा कर दिए। वहीं, जब इन रुपयों को निकालने की बारी आई तो उन्होंने बगैर अनुमति लिए शेयर बाजार के आइपीओ उनके नाम पर फर्जी तरीके से आवंटित कर दिए। जिसके बाद राशि फंस गई तो महिला ने अपने पति को यह जानकारी दी। बैंक मैनेजर पति ने जब एप के वाट्सग्रुप की जांच की तो पाया कि सभी नंबर पश्चिम बंगाल के हैं, जिसके बाद उन्हें साइबर ठगी की शंका हुई और क्राइम ब्रांच की साइबर क्राइम में शिकायत की।

क्राइम ब्रांच के अनुसार बैंक मैनेजर की ओर से जब लिखित शिकायत दर्ज कराई गई, तब तक जालसाजों ने जिन बैंक खातों में फरियादियां से राशि ट्रांसफर कराई थी, उनसे राशि निकाल चुके थे। इसलिए राशि को होल्ड नहीं कराया जा सका है। पुलिस सभी नंबरों और ट्रेडिंग एप के संबंध में जानकारी जुटाने के साथ जांच शुरू कर दी है। हालांकि अभी कोई प्रकरण दर्ज नहीं किया गया है। क्राइम ब्रांच ने ट्रेडिंग एप के संबंध में कुछ कंपनियों से जानकारी मंगाई है, जिसके प्राप्त होने के बाद प्ररकण दर्ज किए जाने की संभावना है।