रायसेन के उमरिया ग्राम में 60 हेक्टेयर से अधिक भूमि पर 1,800 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली ब्रह्मा परियोजना (भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड रेल हब फॉर मैन्युफैक्चरिंग) का भूमिपूजन एवं शिलान्यास 10 अगस्त को औबेदुल्लागंज के दशहरा मैदान पर होगा। इस परियोजना का भूमिपूजन केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे।
कार्यक्रम ओबेदुल्लागंज के दशहरा मैदान में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और अन्य मंत्री-विधायक भी शामिल होंगे। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव वर्चुअल रूप से जुड़ेंगे। इस परियोजना में 1 हजार 800 करोड़ रुपए का निवेश होगा। फैक्ट्री का पहला चरण 2026 के मध्य तक पूरा होने के बाद उत्पादन शुरू होगा। यहां मेट्रो और वंदे भारत ट्रेनों के कोच बनाए जाएंगे। इस फैक्ट्री से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा।
फैक्ट्री के लिए 148 एकड़ जमीन निशुल्क उपलब्ध कराई
मध्य प्रदेश सरकार ने बीईएमएल को फैक्ट्री के लिए 148 एकड़ जमीन निशुल्क उपलब्ध कराई है। फरवरी में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में बीईएमएल के अधिकारियों ने इस प्रोजेक्ट को मध्य प्रदेश में स्थापित करने पर सहमति दी थी। इसके बाद केंद्र सरकार ने भी इसे मंजूरी दे दी।
अधिकारी जुलाई से ही भोपाल में फैक्ट्री की तैयारियों में जुटे
भोजपुर विधायक सुरेंद्र पटवा ने बताया कि ये परियोजना प्रदेश और रायसेन जिले के लिए बड़ी सौगात है। बीईएमएल के अधिकारी जुलाई से ही भोपाल में डेरा जमाकर फैक्ट्री की तैयारियों में जुटे हैं। प्रशासन ने रक्षा मंत्री के आगमन की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!