V India News

Web News Channel

स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही, एंबुलेंस में ऑक्सीजन नहीं होने से मरीज ने दम तोड़ा!

सिंगरौली जिले के चितरंगी ब्लॉक में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां 108 एंबुलेंस में ऑक्सीजन उपलब्ध न होने के कारण एक युवक की जान चली गई। मृतक की पहचान चुल्लू सिंह गोंड (25), निवासी ग्राम केकराव, के रूप में हुई है। युवक को गंभीर स्थिति में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चितरंगी से जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

परिजनों ने बताया कि चुल्लू सिंह की तबीयत अचानक बिगड़ने पर उसे चितरंगी सीएचसी ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने तत्काल बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। एंबुलेंस के जरिए उसे ट्रॉमा सेंटर सिंगरौली ले जाया जा रहा था, तभी रास्ते में युवक को सांस लेने में परेशानी होने लगी। आरोप है कि एंबुलेंस में ऑक्सीजन सिलेंडर मौजूद नहीं था, जिस कारण चुल्लू सिंह ने एंबुलेंस में ही दम तोड़ दिया।

परिजनों ने 108 एंबुलेंस सेवा पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि समय पर ऑक्सीजन मिल जाती, तो युवक की जान बच सकती थी। मामले में 108 एंबुलेंस में तैनात हेल्पर ने भी ऑक्सीजन की अनुपलब्धता की बात स्वीकार की है। इससे स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं। घटना के बाद ग्रामीणों और परिजनों में भारी आक्रोश है। लोगों ने मांग की है कि लापरवाही बरतने वाले जिम्मेदार कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए और 108 एंबुलेंस सेवा की कार्यप्रणाली की जांच कर दोषियों को सजा दी जाए।