V India News

Web News Channel

इंदौर में लोहा चोरी के शक में युवक की बेरहमी से हत्या, परिजनों ने थाने में शव रखकर …

इंदौर के आजाद नगर में माॅब लिंचिंग में एक युवक की जान चली गई। चोर होने के शक में चौकीदार और मजदूरों ने युवक को मार कर अधमरा कर दिया और एक पेट्रोल पंप के पास फेंक दिया। लोगों ने घायल अवस्था में युवक को देखा और अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इस घटना से आक्रोशित मृतक के परिजनों ने शव थाने के सामने लाकर रख दिया। उनकी मांग थी कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाए।

बता दें कि आजाद नगर क्षेत्र में निर्माणाधीन ब्रिज के समीप उमेंद्र सिंह ठाकुर घूम रहा था। ब्रिज पर काम करने वाले मजदूरों और चौकीदार को लगा कि युवक चोरी करने आया है। उन लोगों ने युवक के साथ मारपीट शुरू कर दी। उसके हाथ, पैर और पेट में गंभीर चोटें आईं। जब वह घायल हो गया तो वो लोग उसे पेट्रोल पंप के पास छोड़ कर भाग गए। लोगों ने घायल युवक को देखा तो पुलिस को सूचना दी। शरीर पर चोट के निशान देख पुलिस को शंका हुई। पुलिस जांच में पता चला कि उमेंद्र के साथ मजदूरों ने मारपीट की है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया।

परिजनों ने किया प्रदर्शन

शव यात्रा निकालने के दौरान परिजन शव को आजाद नगर थाने ले गए। वहां उन्होंने शव को रखा और जमीन पर बैठकर प्रदर्शन करने लगे। पुलिस अफसरों ने जैसे-तैसे उन्हें समझाया। इसके बाद परिजन शव को अंत्येष्टि के लिए ले गए। उमेंद्र के परिवार में मां के अलावा दो भाई हैं। पिता की मौत हो चुकी है। गौरतलब है कि इंदौर के चंदन नगर क्षेत्र में पंद्रह दिन पहले भी एक नाबालिग के अपहरण के शक में भीड़ ने मारपीट कर युवक की हत्या कर दी थी।