मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां महज 10 रुपये की चाय के पैसे के लिए दुकानदार ने ग्राहक पर खोलता हुआ गर्म पानी डाल दिया. इस हमले में युवक का चेहरा और शरीर बुरी तरह झुलस गया, जिसके बाद युवक को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. ये पूरी घटना दुकान के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. फिलहाल पुलिस ने आरोपी दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उसकी तलाश शुरू कर दी है.
युवक ने घर से पैसा लाकर देने की कही बात
आयान खान नाम का युवक मौहल्ले की एक चाय की दुकान पर चाय पीने गया था. चाय पीने के बाद उसने अपने जेब देखी तो पैसे नहीं थे. इसके बाद उसने भुगतान के लिए घर से पैसे लाने की बात कही, लेकिन दुकान चलाने वाला मुइद्दीन अंसारी भड़क गया. पहले तो उसने आयान को अपशब्द कहे. फिर जब युवक ने गाली देने से मना किया तो गुस्से में आकर मुइद्दीन ने चाय उबालने वाले बर्तन से खौलता हुआ पानी आयान के चेहरे पर उड़ेल दिया.
इस अचानक हुए हमले से आयान जोर-जोर से चीखने ओर चिल्लाने लगा, तभी स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे पास के निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. डॉक्टरों के मुताबिक, युवक के चेहरे, गर्दन और सीने का हिस्सा गंभीर रूप से झुलस गया है. उसे फिलहाल आईसीयू में रखा गया है. घटना के बाद आरोपी चाय वाला मुइद्दीन अंसारी मौके से फरार हो गया. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी की तलाश भी शुरू कर दी गई है.
एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने क्या बताया?
पुलिस को घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी मिली है, जिसमें पूरी घटना रिकॉर्ड हुई है. फुटेज में साफ दिख रहा है कि बहस के बाद आरोपी ने युवक पर गर्म पानी डाल दिया और तुरंत दुकान से भाग गया. एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रकार की हिंसक घटनाओं को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!