V India News

Web News Channel

शराब दुकान पर आक्रोशित लोगों का हमला; महिलाओं ने बरसाए पत्थर; 11 पर FIR दर्ज!

इंदौर: शहर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में रविवार रात रहवासियों ने शराब दुकान पर धावा बोल दिया। लंबे समय से दुकान हटाने की मांग कर रहे लोगों का सब्र रविवार रात टूट गया। सैकड़ों की संख्या में पहुंचे लोगों ने शराब दुकानमें घुसकर जमकर तोड़फोड़ की। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें महिलाएं पत्थर फेंकती और दुकान में रखी शराब की बोतलों को तोड़ती नजर आ रही हैं। लोगों ने दुकान के काउंटर, रैक और वहां रखे अन्य सामान को भी तहस-नहस कर दिया। दुकानदारों को अपनी जान बचाकर भागना पड़ा।

पुलिस के सामने हुआ बवाल

घटना के दौरान पुलिस बल भी मौके पर मौजूद था, लेकिन भीड़ का आक्रोश इतना ज्यादा था कि पुलिस भी मूकदर्शक बनी रही। रहवासियों ने चेहरों पर कपड़े बांधकर इंदौर पुलिस के सामने ही दुकान में घुसकर बोतलें फोड़ीं और हंगामा किया।

एक महीने से कर रहे थे शिकायत

एसीपी रूबिना मिजवानी ने बताया कि नंदबाग इलाके के रहवासी एक महीने से शराब दुकान हटाने की मांग कर रहे थे। इस संबंध में कई बार जिला प्रशासन से भी शिकायत की गई थी। लेकिन जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो रविवार रात लोगों ने दुकान पर हमला बोल दिया। पत्थर, लाठियों से तोड़फोड़ कर दी।

11 नामजद और 50 अज्ञात पर एफआईआर

घटना के वीडियो के आधार पर बाणगंगा पुलिस ने मामले में 15 लोगों के खिलाफ नामजद और करीब 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ 9 धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस अब वीडियो फुटेज के जरिए आरोपियों की पहचान में जुटी है।