V India News

Web News Channel

MP में अंगदान करने वालों को मिलेगा गार्ड ऑफ ऑनर, परिवार भी होगा सम्मानित!

मध्य प्रदेश सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। अब जो लोग अपने अंग या शरीर दान करेंगे मरने के बाद उन्हें अंतिम संस्कार के समय गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंगलवार को यह घोषणा की। साथ ही दान करने वाले के परिवार को 26 जनवरी या 15 अगस्त को सम्मानित किया जाएगा। इस फैसले से लोग अंगदान करने के लिए प्रोत्साहित होंगे।

दरअसल, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने X पर जानकारी देते हुए कहा, “मृत्यु के बाद जीवन का दान देना सिर्फ दान नहीं, अमरता है। मध्य प्रदेश सरकार ने तय किया है कि जो महान लोग अपना शरीर या हृदय, लीवर और किडनी दान करेंगे, उन्हें गार्ड ऑफ़ ऑनर देकर अंतिम विदाई दी जाएगी। उनके परिवार के सदस्यों को 26 जनवरी या 15 अगस्त को सार्वजनिक रूप से सम्मानित किया जाएगा।”

मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने तुरंत सभी कमिश्नरों, जिलाधिकारियों, पुलिस कमिश्नरों और पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे इन आदेशों का पालन करें। सरकार चाहती है कि यह नियम पूरे राज्य में लागू हो।

बताया जा रहा है कि मोहन सरकार का यह फैसला लोगों को अंगदान के लिए प्रोत्साहित करेगा। अंगदान से कई लोगों की जान बचाई जा सकती है। सरकार का मानना है कि गार्ड ऑफ़ ऑनर और सम्मान से लोग प्रेरित होंगे। इससे ज्यादा से ज्यादा लोग अंगदान करने के लिए आगे आएंगे।