V India News

Web News Channel

सीहोर में सनसनीखेज वारदात! दो युवकों को दी तालिबानी सजा…गोबर खिलाया, लड़कियों के कपड़े पहनाए …

मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के ग्राम बुगली वाली से मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां दो युवकों के साथ भीड़ ने अमानवीय बर्ताव किया. वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हैरानी की बात यह है कि ग्रामीणों ने न सिर्फ यह कृत्य किया, बल्कि वीडियो बनाकर खुद वायरल किया मानो उन्हें किसी कानून का डर ही नहीं.

जानकारी के अनुसार दोनों युवक मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं, जो ग्रामीण इस घटना में शामिल हैं, उनमें से अधिकतर बेलदार समाज से संबंधित बताए जा रहे हैं. गांव में संदेह के आधार पर इन युवकों को पकड़ा गया. लेकिन कानून को एक तरफ रख, ग्रामीणों ने खुद सजा देने का निंदनीय फैसला किया, उन्हें बेरहमी से पीटा गया,जबरन लड़कियों के कपड़े पहनाए गए, गोबर खिलाया गया,और बाल काटकर बेइज्जत किया गया.

इस पूरी घटना का वीडियो खुद ग्रामीणों ने शूट किया, और फिर सोशल मीडिया पर फेसबुक-व्हाट्सएप पर वायरल कर दिया. पीड़ित युवकों के साथ इस घटना का असल कारण क्या था यह अब तक सामने नहीं आ पाया है. इस मामले पर कोई पुलिस केस फाइल नहीं हुआ है, घटना कल रात की बताई जा रही है.

मामले में तो दोराहा थाना प्रभारी राजेश सिंहा का कहना है कि वायरल वीडियो की जानकारी  मिली है जिसके आधार पर पुलिस स्वयं संज्ञान लेकर आरोपियों के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज कर उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी.