मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के भाइयों पर पुलिस ने एफआइआर दर्ज की है। उनपर एक बुजुर्ग ने धोखाधड़ी कर जमीन पर कब्जा करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। जीतू पटवारी के भाई भरत पटवारी और नाना पटवारी पर इंदौर में केस दर्ज किया गया है। इस मामले में इंदौर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सदाशिव यादव भी आरोपी बनाए गए हैं।
इंदौर की तेजाजी नगर पुलिस ने बताया कि 74 साल के नरेंद्र मेहता ने सदाशिव यादव और पटवारी के लोगों पर उनकी साढ़े छह एकड़ जमीन पर जबर्दस्ती कब्जा करने का आरोप लगाया है। उनकी शिकायत पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के भाई भरत पटवारी और नाना पटवारी व इंदौर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सदाशिव यादव के खिलाफ धोखाधड़ी, जमीन पर जबरन कब्जा करने और जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज किया है।
शिकायत करने पर भी जान से मारने की धमकी
पुलिस को दर्ज शिकायत में नरेंद्र मेहता ने कहा कि आरोपियों ने जमीन पर अवैध निर्माण भी कर लिया है। सोशल मीडिया पर भूखंड बेचने का प्रचार कर रहे हैं। मैं वहां जाता हूं तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए रुपए मांगते हैं। शिकायत करने पर भी जान से मारने की धमकी देते हैं।
More Stories
कांग्रेस जिला अध्यक्षों की सूची पर मचा बवाल, प्रदेश कांग्रेस सचिव ने राहुल गांधी से की शिकायत!
झारखंड के पूर्व सीएम शिबू सोरेन का निधन, लंबे समय से थे बीमार!
विधानसभा में कांग्रेस का अनोखा विरोध प्रदर्शन! दो विधायक बने ‘भैंस’, अन्य विधायकों ने बजाई बीन…