V India News

Web News Channel

MP में पुलिस वाले का ‘लव जिहाद’! कांस्टेबल ने अनिल बनकर रचाई शादी…

मध्य प्रदेश के झाबुआ में कॉन्स्टेबल मुबारिक शेख पर एक युवती ने नाम बदलकर धोखे से विवाह करने, शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना के साथ जबरन गर्भपात कराने के गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ित युवती ने झाबुआ कोतवाली में आरोपी कॉन्स्टेबल की शिकायत दर्ज करवाई है।

युवती का आरोप है कि मुबारिक शेख, जो मूलतः खंडवा का रहने वाला है, उसने खुद को अनिल सोलंकी बताकर साल 2014 में  मेरी जिंदगी में आया। दोनों की पहली मुलाकात खंडवा पुलिस लाइन के खेल मैदान में हुई थी, जो धीरे-धीरे प्रेम संबंध में बदल गई। 2014 से 2019 तक दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रहे, इस दौरान युवती के अनुसार कई बार जबरन गर्भपात कराया गया।

कोर्ट मैरिज के बाद दूसरी शादी

पीड़िता के अनुसार, मुबारिक ने 2019 में उससे दूरी बनाना शुरू कर दी थी। परेशान होकर उसने खंडवा एसपी को शिकायत दी, जिसके बाद 2020 में दोनों ने कोर्ट मैरिज की। लेकिन विवाह के बावजूद, मुबारिक ने कथित रूप से युवती के साथ धोखा जारी रखा और 2022 में दूसरी शादी कर ली। इसके बाद उसने खुद का तबादला झाबुआ करवा लिया और वहीं अपनी दूसरी पत्नी के साथ रहने लगा।

धमकी और उत्पीड़न का आरोप

युवती का कहना है कि जब वह झाबुआ जाकर मुबारिक से बात करने पहुंची, तो उसने धमकी दी कि ‘जो करना है, कर लो।’ इस पर युवती ने झाबुआ कोतवाली में एफआईआर दर्ज करवाई, जिसमें भारतीय दंड संहिता की धाराएं 498A (क्रूरता), 494 (दोहरी शादी), 294 (अश्लीलता), और 313 (गर्भपात करवाना) शामिल हैं।

शादी के बाद भी गर्भपात और प्रताड़ना

पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि विवाह के बाद भी तीन बार उसका गर्भपात कराया गया। वह एक सामान्य वैवाहिक जीवन जीना चाहती थी लेकिन मुबारिक उस पर मानसिक और शारीरिक दबाव बनाकर गर्भपात करवाता रहा। धीरे-धीरे वह उससे दूरी बनाने लगा और झाबुआ ट्रांसफर हो गया।

आरोपी कॉन्स्टेबल मुबारिक शेख फरार

झाबुआ पुलिस ने प्रारंभिक कार्रवाई के बाद मामला खंडवा कोतवाली थाने ट्रांसफर कर दिया है, अब आगे की जांच की जा रही है। इस बीच आरोपी कॉन्स्टेबल मुबारिक शेख झाबुआ से गायब हो गया है और उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।