V India News

Web News Channel

पाक के आतंकी ठिकानों पर सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर क्या बोले CM मोहन यादव? जानें

भारतीय सेना ने पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई की. इसे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का नाम दिया. मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने सेना के इस एक्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए ‘भारत माता की जय’ लिखा.

वहीँ कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, “सफल! 56 इंच के सीने वाले भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई. गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सभी देशवासियों को भी बधाई, शेर दिल भारतीय सेना के जवानों को सैल्यूट, जय हिंद.”

पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों पर 

बता दें कि भारतीय सेना ने बुधवार तड़के पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में स्थित आतंकी ठिकानों पर स्ट्राइक की. इसमें नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया है. रक्षा मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए बयान में ये साफ किया गया है कि इस कार्रवाई में पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों को निशाना नहीं बनाया गया है

जैश का आतंकी ठिकाना भी ध्वस्त

जिन नौ आतंकी ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया गया है उसमें जैश-ए-मोहम्मद का बेस भी शामिल है जो बहावलपुर में स्थित है. भारतीय सेना ने इस कार्रवाई को पहलगाम आतंकी हमले के दो हफ्ते बीतने के बाद अंजाम दिया है. 22 अप्रैल को आतंकियों ने पहलगाम के बैसरन घाटी घूमने पहुंचे पर्यटकों को मौत के घाट उतार दिया. इसमें 26 बेकसूर लोगों की जान चली गई थी. आतंकियों ने धर्म पूछा और फिर लोगों को गोली मार दी.

मॉक ड्रिल से पहले सेना का एक्शन

आतंकी हमले के बाद देश के लोगों में भारी रोष था. हर वर्ग ये मांग कर रहा था कि आतंकी और आतंकियों को पनाह देने वाले पाकिस्तान को सबक सिखाया जाए. सेना की ये कार्रवाई ऐसे समय में भी हुई है जब देश के अलग-अलग हिस्सों में मॉक ड्रिल होने हैं.