इटारसी रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी का एक वैगन डिरेल हो गया. ये घटना शनिवार सुबह करीब 11 बजे की है. बताया जा रहा है कि मालगाड़ी भोपाल से इटारसी की ओर जा रही थी. इसी दौरान इटारसी रेलवे स्टेशन के पास मौजूद खंभा 745/44 ए अप वेटिंग के पास एक वैगन पटरी से नीचे उतर गया. हालांकि, बताया जा रहा है कि इस हादसे से रेलवे यातायात बाधित नहीं हुआ.
बताया जा रहा है कि इस घटना में वैगन की कपलिंग टूट जाने से मालगाड़ी 2 हिस्सों में बंट गई. जिसके बाद वैगन के 4 पहिए पटरी से नीचे उतर गए. इसकी जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी पहुंचे और स्थिति को संभाला. मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम को मालगाड़ी दोबारा पटरी पर लाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. लगातार कड़ी मेहनत के बाद करीब साढ़े 12 बजे वैगन को पटरी पर लाया गया.
रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, घटना से रेलवे यातायात बाधित नहीं हुआ है. बैगन खंभा संख्या 745/44 ए से उतरना शुरू हुआ, जिससे रेलवे ट्रैक पर पटरी के नीचे लगे एक दर्जन से अधिक सीमेंट के स्लीपर पार्ट क्षतिग्रस्त हो गए. मालगाड़ी का नाम एमएयूटी बताया जा रहा है. जिसके टैंकर में कास्टिक सोडा भरा था. इस संबंध में भोपाल मंडल के पीआरओ नवल अग्रवाल का कहना है कि “घटना की जानकारी मिली है. इस मामले में घटना की जांच की जा रही है.”

More Stories
MP; शिक्षा के मंदिर में छलके जाम, वीडियो वायरल !
दमोह; तेज रफ्तार बोलेरो ने ऑटो को मारी टक्कर, एक की मौत 12 लोग घायल!
गौ रक्षा के संकल्प को लेकर फिर सड़कों पर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती!