प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत को आगे बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप शुक्रवार को मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले में ईसागढ़ तहसील के आनंदपुर धाम आएंगे। प्रधानमंत्री मोदी, गुरु जी महाराज मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना करेंगे और आनंदपुर धाम स्थित मंदिर परिसर का भ्रमण भी करेंगे।
पीएम का यह दौरा पूरी तरह से धार्मिक है। यहां सत्संग सभा को पहले गुरु फिर पीएम मोदी संबोधित करेंगे। ऐसे में आनंदपुर को लेकर जन चर्चा है कि ऐसा क्या है वहां कि पीएम मोदी पहुंच रहे हैं। दरअसल, अद्वैत मठ को मानने वाले समूचे विश्व में एक हजार जबकि भारत में करीब 36 ट्रस्ट हैं।
इनका मुख्यालय अशोकनगर के ईसागढ़ तहसील में आनंदपुर ट्रस्ट है। देश-विदेश में स्थित सभी अद्वैत मठ के ट्रस्टों का संचालन यहीं से होता है। सभी ट्रस्टों में गुरु का निर्णय अंतिम होता है और पादशाही में विराजे गुरु का लोग सिर्फ खास मौकों पर ही दर्शन कर सकते हैं। आनंदपुर में बैसाखी के मौके पर विशाल कार्यक्रम होता है, जिसमें देश-विदेश से लोग पहुंचते हैं और बड़े धार्मिक अनुष्ठान भी होते हैं।
प्रधानमंत्रीमोदी दोपहर 1 बजे ईसागढ़ पहुंचेंगे। यहां गुरुजी के दर्शन के बाद आश्रम का भ्रमण करेंगे, गोशाला जाएंगे। यह धाम अनोखी परंपरा के साथ ही समाजसेवा के लिए जाना जाता है। मप्र में ट्रस्ट के शिवपुरी, ग्वालियर और इंदौर में सत्संग केंद्र हैं। वहीं पुणे, जम्मू, मुंबई, बेंगलूरु, गोंड यूपी, सतारा, दिल्ली, धौलपुर के अलावा विदेशों में भी केंद्र हैं।
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!