मध्य प्रदेश के जबलपुर के विजय नगर स्थित जॉय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मंगलवार को हिंदू संगठनों ने हंगामा किया। दरअसल, हिंदू नेताओं का आरोप है कि स्कूल के प्रिंसिपल ने भगवान राम को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वाट्सएप पर आपत्तिजनक पोस्ट की है। इस घटना के खिलाफ हिंदू संगठनों ने स्कूल पहुंचकर हंगामा किया।
विरोध कर रहे लोगों ने स्कूल में की तोड़फोड़
इसके अलावा हिंदू नेताओं ने स्कूल परिसर में घुसकर तोड़फोड़ की और स्कूल के दीवारों पर मैला भी फेंका। पुलिस ने विरोध कर रहे लोगों को रोकने का प्रयास भी किया। वहीं, विरोध कर रहे लोगों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई। हिंदू संगठन की मांग है कि वो इस मामले पर स्कूल प्रशासन से बातचीत करना चाहते हैं। हालांकि, कोई भी इस मामले में अभी खुलकर नहीं बोल रहा।
क्या है मामला
पूरा मामला जबलपुर के विजयनगर का है, जहां जॉय स्कूल के प्रिंसिपल अखिलेश मावेन पर आरोप है कि उसने भगवान राम और धर्मांतरण को लेकर ट्विटर पर टिप्पणी कर दी थी। इस टिप्पणी के बाद बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं में आक्रोश भर गया। बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने विजयनगर स्थित जॉय स्कूल में जमकर प्रदर्शन किया। साथ ही स्कूल के प्रिंसिपल पर कार्रवाई करने की मांग की।
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!