V India News

Web News Channel

सीएम डॉ. मोहन यादव ने दी शुभकामनायें, कहा- विक्रम सम्वत्, प्रकृति के संरक्षण, संवर्धन और विकास का उत्सव!

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेशवासियों को नवसंवत्सर, चैत्र नवरात्र, गुड़ी पड़वा और चेटीचंड की बधाई और मंगलकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि भारतीय नव वर्ष विक्रम संवत से प्रारंभ होता है। अंग्रेजी कैलेंडर के प्रचलन के बाद भी हमारी संस्कृति से जुड़े नव संवत्सर, गुड़ी पड़वा पर्व, चेटीचंड के त्योहार और चैत्र नवरात्र का अपना महत्व है। भारतीय समाज का बहुत बड़ा हिस्सा इन मंगल पर्वों को उल्लासपूर्वक मनाता है। प्रदेश में गुड़ी पड़वा का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। प्रदेश में मंत्री अलग-अलग स्थानों पर सांसद और विधायकों के साथ वर्ष का पहला दिन धूमधाम से मनाएंगे।

इस वर्ष 30 मार्च 2025 (रविवार) से हिन्दू नववर्ष विक्रम संवत् 2082 की शुरुआत हो रही है। गुड़ी पड़वा के दिन ही हिन्दू नववर्ष का प्रारंभ होता है, जिसे चैत्र मास की शुक्ल प्रतिपदा के रूप में मनाया जाता है। विक्रम संवत् की शुरुआत 57 ई.पू. में उज्जयनी नरेश महाराज विक्रमादित्य द्वारा विदेशी शकों के खिलाफ विजय प्राप्त करने के साथ हुई थी। उन्होंने भारतीय भूमि की रक्षा की और काल गणना का सूत्रपात किया, जिसे विक्रमी संवत् के रूप में जाना गया।

प्रदेश के अलग-अलग जिलों में होंगे आयोजन 

विक्रम संवत 2082 के शुभारंभ के उपलक्ष्य में विक्रमोत्सव 2025 के अंतर्गत भोपाल जिला स्तरीय भव्य कार्यक्रम “प्रतिपदा नव संवत्सर” का आयोजन शनिवार सुबह 10  बजे से 7 नंबर चौराहा स्थित सुभाष उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में किया जाएगा। यह आयोजन नाट्य अकादमी के सहयोग से आयोजित होगा, जिसमें सूर्य उपासना, ध्वज वंदना एवं नाट्य उत्सव के माध्यम से नववर्ष का स्वागत किया जाएगा। इस अवसर पर जिले के जनप्रतिनिधि, सांस्कृतिक कलाकार एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे और भारतीय सांस्कृतिक परंपराओं की अनुपम झलक प्रस्तुत की जाएगी। कार्यक्रम का उद्देश्य हमारी गौरवशाली परंपराओं और सांस्कृतिक विरासत को वर्तमान पीढ़ी से जोड़ना है।