भोपाल; हनुमान जयंती मेला 2025 के अवसर पर यात्रियों की सुविधा और अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए पश्चिम मध्य रेलवे, भोपाल मंडल द्वारा भोपाल-इटावा-भोपाल अनारक्षित मेला स्पेशल ट्रेन (01601/01602) चलाई जा रही है। इस विशेष ट्रेन का संचालन कुल 7 फेरे में किया जाएगा। यह ट्रेन भोपाल से 30 मार्च, 01, 3, 5, 7, 10 एवं 12 अप्रैल 2025 को और इटावा से भी इन्हीं तारीखों पर चलाई जाएगी।
नवरात्र से शुरू होकर हनुमान जयंती तक भोपाल-इटावा-भोपाल मेला स्पेशल ट्रेन चलेगी, जो 14 दिन में सात फेरे लगाएगी। यह ट्रेन यात्रियों को नवरात्र और हनुमान जयंती के मेले के दौरान सुविधा देने के उद्देश्य से चलाई जा रही है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया के अनुसार, ट्रेन क्रमांक 01601 और 01602 भोपाल-इटावा-भोपाल अनारक्षित स्पेशल गाड़ी अशोकनगर जिले से होकर गुजरेगी।
यह ट्रेन भोपाल से 30 मार्च, एक अप्रैल, तीन, पांच, सात, 10 एवं 12 अप्रैल को चलेगी। वहीं, इटावा से भी इन्हीं तारीखों में यह सेवा उपलब्ध रहेगी। इस ट्रेन का संचालन सात फेरे के रूप में किया जाएगा। हनुमान जयंती पर जिले के मां जानकी मंदिर करीला और गुना में हनुमान टेकरी पर लगने वाले मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह सेवा विशेष रूप से लाभदायक होगी।
स्टॉपेज और मार्ग
इस ट्रेन का मार्ग भोपाल से इटावा के बीच विदिशा, गंजबासौदा, मंडी बामौरा, बीना, मुंगावली, अशोकनगर, गुना, बदरवास, कोलारस, शिवपुरी, मोहह्ना, घाटीगांव, पनिहार, ग्वालियर, शनिचरा, मालनपुर, जांवल, सोनी और भिंड स्टेशनों पर रहेगा।
ट्रेन का समय
ट्रेन क्रमांक 01601 भोपाल से सुबह 4:50 बजे चलेगी और 6:45 बजे बीना, 7:20 बजे मुंगावली, 7:57 बजे अशोकनगर, 9:15 बजे गुना और 2:10 बजे ग्वालियर होते हुए शाम 4:55 बजे इटावा पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन क्रमांक 01602 इटावा से शाम 5:40 बजे चलेगी, जो रात 9:15 बजे ग्वालियर, 2:50 बजे गुना, 3:54 बजे अशोकनगर, 4:31 बजे मुंगावली, 5:05 बजे बीना और सुबह 8:05 बजे भोपाल पहुंचेगी।
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!