V India News

Web News Channel

शिवपुरी के डैम से लापता छह शव निकाले गए, एक की तलाश जारी; श्रद्धालुओं से भरी पलटी थी नाव!

मप्र के शिवपुरी जिले के रजावन गांव के पास स्थित माता टीला डैम में श्रद्धालुओं से भरी नाव पलट गई। नाव में 15 लोग सवार थे, जिनमें से आठ को बचा लिया गया है। एक महिला श्रद्धालु का शव करीब 17 घंटे बाद बाहर निकाला गया है, इसके बाद दो बच्चे शिवा और कान्हा के शव बाहर निकाले गए। दोपहर करीब एक बजे तक सात लापता श्रद्धालुओं में से छह के शव बरामद कर लिए गए हैं। बाकी एक लापता की तलााश की जा रही है। एसडीआरएफ के 15 जवान रेस्क्यू अभियान में जुटे हुए हैं। विदिशा और मुरैना से गोताखोर भी बुलाए गए हैं।

शिवपुरी कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि माता टीला डैम में 15 श्रद्धालुओं से भरी नाव डूब गई। नाव सवार सभी लोग टापू पर बने मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे थे। इस दौरान नाव हादसे का शिकार हो गई। हादसे के बाद आठ में से कुछ लोग खुद बाहर आ गए और कुछ को बचा लिया गया। लेकिन, सात लोग लापता थे। दोपहर एक बजे तक छह के शव बरामद कर लिए गए हैं। एक की तलाश की जा रही है। एसडीआरएफ समेत अन्य टीमें रेस्क्यू अभियान में जुटी हुई हैं।

जानकारी के मुताबिक माता टीला डेम के पास बेतवा नदी किनारे बसे रजावन गांव के रहने वाले 15 लोग एक नाव में सवार होकर अपने गांव से नदी से होते हुए नदी के बीचों-बीच एक टापू पर स्थित सिद्ध बाबा मंदिर पर पूजा-अर्चना करने जा रहे थे। लोगों को लेकर नाव पानी में कुछ दूरी पर ही पहुंची थी कभी तभी नाव पलट गई। नाव पलटते ही हड़कंप मच गया, जो युवक थे वह तैरकर बाहर आ गए और अपने स्तर पर कुछ महिलाओं व बच्चों को बाहर निकाल लिया। 7 लोग लापता थे, जिनकी तलाश की जा रही थी। आज दोपहर एक बजे तक छह के शव बरामद कर लिए गए हैं। एक की तलाश की जा रही है। एसडीआरएफ समेत अन्य टीमें रेस्क्यू अभियान में जुटी हुई हैं।