V India News

Web News Channel

टोकरी में सांप लेकर एमपी विधानसभा पहुंचे कांग्रेस विधायक!

मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन कांग्रेस ने अनोखा विरोध प्रदर्शन किया. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के साथ कांग्रेस के विधायक पिटारों में नकली सांप लेकर विधानसभा पहुंचे, ऐसे में सबकी नजरें कांग्रेस के विधायकों पर रही. इस दौरान कांग्रेस के विधायकों ने गांधी प्रतिमा के सामने बेरोजगारी को लेकर प्रदर्शन किया और बीजेपी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. वहीं कुछ विधायक हाथों में गेहूं की बालियां भी लेकर पहुंचे और गेहूं खरीदी को लेकर भी विरोध प्रदर्शन किया. वहीं कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर बीजेपी के नेताओं ने भी पलटवार किया.

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के साथ विधायक पिटारे में नकली सांप लिए हुए थे. इस दौरान विधायकों ने कहा कि यह सरकार युवाओं के भविष्य को डस रही है, पिछले सवा साल में युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है, जिससे हम यह विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. आज विधानसभा सत्र के दूसरे दिन सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार न दिए जाने के विरोध में कांग्रेस विधायकों के साथ सांप हाथ में लेकर भाजपा सरकार का कड़ा विरोध किया है. मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार युवाओं को रोजगार देने में पूरी तरह विफल रही है. हजारों सरकारी पद खाली हैं, फिर भी युवा बेरोजगार क्यों हैं?  सरकार का वादा था कि प्रदेश के युवाओं को रोजगार मिलेगा, लेकिन भाजपा सरकार युवाओं के रोजगार पर सांप की तरह कुंडली मार कर बैठी है और हर दिन बेरोजगार युवाओं को डस रही है.’