V India News

Web News Channel

महू हिंसा: 40 से अधिक पर केस दर्ज, 13 हिरासत में, काजी ने लगाया प्रशासन पर आरोप!

मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के अंतर्गत आने वाले महू (डॉ. आंबेडकर नगर) में रविवार रात महू शहर में हिंसा, पथराव और आगजनी की घटनाओं ने शहर की शांति को झकझोर दिया। विवाद की शुरुआत जामा मस्जिद क्षेत्र से हुई, जो धीरे-धीरे अन्य इलाकों तक फैल गई। हालात काबू में करने के लिए पुलिस ने सख्ती दिखाई और सोमवार सुबह से ही ड्रोन कैमरों व सीसीटीवी के जरिए निगरानी बढ़ा दी गई। पुलिस ने अब तक 40 से ज्यादा लोगों पर केस दर्ज कर 13 लोगों को हिरासत में लिया है।

पथराव और मारपीट में 13 से अधिक घायल

रविवार देर रात हुई हिंसा में 13 से ज्यादा लोग घायल हुए, जिनका मध्यभारत अस्पताल में इलाज किया गया। घायलों में हिमवीर (20), सार्थक (17), आनंद (52), मुकेश (45), पलकेश (18), यश (24), अपूर्व (25), राधेश्याम (51) और विनय (33) सहित अन्य लोग शामिल हैं।

ड्रोन और पुलिस बल तैनात, माहौल पर कड़ी नजर

रविवार रात उपद्रव बढ़ने के बाद शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में 300 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया। क्यूआरएफ और एसएफ जवानों को भी सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया। सोमवार को पुलिस ने 6 ड्रोन कैमरों की मदद से हालात पर नजर रखी और गलियों में जुटने वाली भीड़ की निगरानी की।

व्यापारियों में दहशत, महू बंद का आह्वान

हिंसा के विरोध में हिंदू संगठनों ने सोमवार सुबह महू बंद का आह्वान किया। कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर दुकानदारों से समर्थन मांगा। कई व्यापारियों ने स्वेच्छा से अपनी दुकानें बंद रखीं।

वाहनों और दुकानों को बनाया निशाना

पत्ती बाजार, जामा मस्जिद क्षेत्र, मोती महल क्षेत्र और बतख मोहल्ला में हिंसा के दौरान उपद्रवियों ने कई वाहनों में आग लगा दी। कुछ दुकानों और मकानों में तोड़फोड़ की गई। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर रही है।

राज्यसभा सांसद ने लिया हालात का जायजा

सोमवार शाम राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार और भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवण सिंह चावड़ा महू पहुंचे और हरिफाटक क्षेत्र में आम नागरिकों से मुलाकात की। हिंसा में दुकानें जलाने से हुए नुकसान की जानकारी ली गई।

एसपी हितिका वासल: हालात नियंत्रण में

इंदौर ग्रामीण एसपी हितिका वासल ने बताया कि हालात पूरी तरह नियंत्रण में हैं। सीसीटीवी फुटेज और वीडियो रिकॉर्डिंग के आधार पर दोषियों की पहचान जारी है। 40 से ज्यादा लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर कुछ को गिरफ्तार किया गया है।

शहर काजी का प्रशासन पर आरोप

शहर काजी मोहम्मद जाबीर ने हिंसा के लिए प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि यह एक पक्ष को बदनाम करने की साजिश है और विजयी जुलूस पर पथराव के आरोप निराधार हैं।

टीम इंडिया की जीत का जश्न मना रहे युवक की हत्या

इंदौर के नया बसेरा क्षेत्र में टीम इंडिया की जीत का जश्न मना रहे युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। आरोपियों ने पटाखे फोड़ने का विरोध किया और विवाद में युवक पर हमला कर दिया। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। महू में हालात फिलहाल शांत हैं, लेकिन पुलिस सतर्क बनी हुई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर और गिरफ्तारियां हो सकती हैं। शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस लगातार गश्त कर रही है।