V India News

Web News Channel

गुना; बीच सड़क पर दूल्हे की पिटाई, दुल्हन को जबरन उठा ले गए बदमाश!

MP के गुना से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बता दें कि यहां नई नवेली दुल्हन को बदमाश फिल्मी स्टाइल में किडनैप कर ले गए। इस दौरान दूल्हे से भी मारपीट की। बताया जा रहा है कि यह वारदात तब हुई जब महिला शादी के अगले दिन अपने पति के साथ ससुराल जा रही थी। नवविहाहित जोड़ा कार से जा रहा था कि तभी कथिततौर पर कुछ बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। उन्होंने कार के शीशे तोड़े, दूल्हे पर धावा बोला और दुल्हन को अगवा कर ले गए।

जबरन उठाकर ले गए

आपको बता दें कि पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि मामले में 5  लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बाकी के2  बदमाश मौके से फरार हो गए। इस घटना की जांच की जा रही है। एसडीओपी दीपा डुडवे ने कहा- ‘यह घटना रविवार सुबह करीब साढ़े 9 बजे गुना जिले मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर नेशनल हाइवे 46 पर रुठियाई इलाके में घटी। नया नवेला जोड़ा अशोकनगर से निकला था। तभी कुछ बदमाशों ने उनकी कार रोककर टायर पंचर कर दिए। फिर कार के शीशे तोड़े और दूल्हे पर हमला कर दिया। इसके बाद दुल्हन को एसयूवी कार में जबरन उठाकर ले गए।’

मारपीट नहीं करे

वहीं इस घटना को प्रेम-प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा है। मौके पर मौजूद रहे लोगों का कहना है कि जब 1 आरोपी दूल्हे पर चाकू से हमला कर था तब नई नवेली दुल्हन बदमाश का नाम आकाश लेकर पुकार रही थी। वह आकाश से गुहार लगा रही थी कि वो उसके पति के साथ मारपीट नहीं करे और उसे बख्श दे।