V India News

Web News Channel

शहडोल में सड़क हादसा; सीमेंट से भरा पिकप पलटा, 2 की मौत, 3 घायल!

मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यह घटना जैतपुर थाना क्षेत्र की है। जहां क्षमता से अधिक सीमेंट लेकर जा रही पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में पिकअप सवार दो मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई है, तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। चौकड़िया मार्ग की यह घटना है।

पिकअप के सामने अचानक आ गया था बैल 

पिकअप वाहन में सीमेंट लोड थी वाहन चकौड़िया गांव पहुंचा, तभी सड़क पर अचानक एक आवारा बैल आ गया। बैल को बचाने के चक्कर में पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे पिकअप सवार मजदूर राम प्रसाद उर्फ लल्ला कोल व उसका साथी भूरा कोल की मौके पर ही मौत हो गई।

घायलों को तत्काल अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया है। इस घटना की जानकारी मिलते ही जैतपुर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज आगे की वैधानिक कार्रवाई की है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।