V India News

Web News Channel

MP; सिंगरौली में ऑर्केस्ट्रा डांसर से गैंग रेप, मोबाइल छीनकर जंगल में छोड़ा, 6 गिरफ्तार!

मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में एक ऑर्केस्ट्रा डांसर के साथ छह लोगों ने गैंग रेप किया। घटना गुरुवार तड़के की है। जब 22 वर्षीया ऑर्केस्ट्रा डांसर एक कार्यक्रम से घर लौट रही थी तभी आरोपियों ने कथित तौर पर अपहरण करके उसके साथ सामूहिक बलात्कार की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

महिला मदद लेकर घर पहुंची और उसी रात पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। एसडीओपी ने बताया कि पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी पंकज शाह, सुंदरलाल शाह, राहुल शाह, राजू शाह, ओमप्रकाश शाह और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। विधिक कार्यवाही के बाद आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।