V India News

Web News Channel

IAS नियाज खान ने मुसलमानों को दी नसीहत, कहा – पहले हिंदुओं को भाई माने बाद में अरब को ..

मध्यप्रदेश के आईएएस अधिकारी नियाज खान अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते है। इसी कड़ी में नियाज खान ने इस बार धर्म पर टिपण्णी करते हुए मुसलमानों को नसीहत दी है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम को पहले हिन्दुओं को भाई मानना चाहिए इसके बाद में अरब को … . आईएएस अधिकारी के इस बयान ने एक बार फिर सोशल मीडिया में तहका मचा दिया है। नियाज खान  के बयान पर लोग तरह तरह के प्रतिक्रिया दे रहे है।

सोशल मीडिया में पोस्ट किया शेयर 

IAS अफसर नियाज खान ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “इस्लाम तो अरब का मजहब है. यहां तो सभी हिंदू थे. हिंदू से लोग मुस्लिम बनाए गए थे. इसलिए भले ही मजहब अलग-अलग हों खून तो एक है. सभी एक संस्कृति का हिस्सा रहे हैं. अगर जो मुस्लिम अरब के लोगों को आदर्श मानते हैं, वे पुनर्विचार करें. सबसे पहले हिंदुओं को अपना भाई मानें,  बाद में अरब के आदर्शों को मानें.”

कौन हैं नियाज खान? 

गौरतलब है कि IAS नियाज खान 2015 बैच के अफसर हैं. वे छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं. नियाज खान ने कई किताबें लिखी हैं. उन्होंने ब्राह्मण द ग्रेट और वॉर ऑफ कलियुग जैसे चर्चित नॉवेल लिखे हैं. नियाज खान ने अब तक 7 नॉवेल भी लिखे हैं. उनके एक उपन्यास पर ‘आश्रम’ वेब सीरीज भी बन चुकी है. वहीं, ‘आश्रम’ वेब सीरीज को लेकर क्रेडिट न मिलने पर फिल्म निर्देशक के खिलाफ कोर्ट में मुकदमा भी कर चुके हैं.