शनिवार रात करीब 9:26 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अचानक भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि इस घटना में 25 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। मृतकों में 14 महिलाएं और तीन बच्चे शामिल हैं। मौत की पुष्टि लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल (एलएनजेपी) ने की है। दिल्ली में हुए इस दर्दनाक हादसे के बाद मध्य प्रदेश में भी रेलवे स्टेशनों पर भारी भीशनिवार रात करीब 9:26 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अचानक भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि इस घटना में 25 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। मृतकों में 14 महिलाएं और तीन बच्चे शामिल हैं। मौत की पुष्टि लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल (एलएनजेपी) ने की है। दिल्ली में हुए इस दर्दनाक हादसे के बाद मध्य प्रदेश में भी रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ को देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया गया है। यात्रियों की सुरक्षा के लिहाज से ये अलर्ट जारी किया गया है।ड़ को देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया गया है। यात्रियों की सुरक्षा के लिहाज से ये अलर्ट जारी किया गया है।
सीएम ने X पर जताया दुख
सीएम डॉ. मोहन यादव ने दिल्ली में हुए हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर पोस्ट शेयर की है। सीएम ने लिखा है कि, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अचानक भीड़ बढ़ने से हुए दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में कई लोगों के हताहत होने की सूचना अत्यंत ही पीड़ादायक है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारजनों के साथ हैं। बाबा महाकाल दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें। वहीं सीएम ने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए लिखा है, ‘घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।’
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!