V India News

Web News Channel

सिरफिरे आशिक का खौफनाक कदम, प्रेमिका ने शादी से किया इनकार तो खुद को आग लगाई!

एमपी के सतना जिले में एक सनकी आशिक ने एकतरफा प्यार के चक्कर में खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल सतना में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

दरअसल पूरा मामला सतना के सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत धवारी का है। यहां राहुल कुशवाहा नामक युवक एक नाबालिग लड़की के घर शादी का प्रपोजल लेकर पहुंचा था, लेकिन नाबालिग लड़की ने शादी से इनकार कर दिया। फिर क्या था सिरफिरे आशिक ने नाराज होकर लड़की के घर पर ही खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा लिया। इस घटना के बाद लड़की की मां और लड़की ने आनन फानन में युवक के शरीर पर पानी फेंक कर आग बुझाई।

आग बुझने के बाद सिरफिरे आशिक ने खुद अपनी मां को फोन किया और घटना की जानकारी दी। जिसके बाद उसके परिजन मौके पर पहुंचे और उसे लेकर जिला अस्पताल भागे। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे रीवा रेफर कर दिया गया।

घायल युवक की मां अंजू कुशवाहा ने बताया कि हम दुकान में बैठे थे, इतने में अचानक बेटे का फोन आया की आग लगा लिया हूं। वहां पहुचने पर पता चला कि लड़की के घर पर आंगन में आग लगाई है। लड़के का कपड़ा जलकर बाहर पड़ा हुआ था। लड़की और उसकी मां ने पानी डालकर आग बुझाई थी।

सतना सीएसपी महेंद्र सिंह ने घटना के बारे में बताते हुए कहा कि धवारी निवासी राहुल कुशवाहा नाम का एक युवक है। हमारे पास जानकारी आई है कि उसने धवारी के पास स्थित एक घर मे पेट्रोल डालकर आग लगाई है। युवक की तरफ से कोई शिकायत नही की गई है। दूसरे पक्ष के नाबालिग लड़की ने शिकायत की है। उसने कहा कि अनावश्यक तौर पर घर में आकर युवक ने आग लगा ली। पुलिस इसकी जांच कर रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।