V India News

Web News Channel

शमशान में लड़की ने किया डांस, अस्थियों को देख कहा, ‘लव यू’, तो लोग बोले- ‘चैन से मरने भी नहीं देते!’

लोग रील बनाने के लिए आजकल क्या कुछ नहीं करने लगे हैं! हद तो ये हो गई है कि लोग पब्लिक प्लेसेज पर भी रील बना रहे हैं. अब तो धार्मिक और सामाजिक स्थलों को भी नहीं छोड़ा जा रहा है. इन दिनों एक लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक शमशान में नाचती नजर आ रही है. एक तो ऐसी जगह पर डांस और दूसरा अजीबोगरीब डांस देखकर लोग हैरान हैं. उससे भी ज्यादा हैरानी की बात ये है कि लड़की एक अस्थियों के कलश को देखकर डांस कर रही है और गाने के जरिए उसे ‘लव यू’ भी बोल रही है. इस वीडियो को देखकर लोगों का यही कहना है कि चैन से मरने भी नहीं दे रही ये लड़क!

इंस्टाग्राम यूजर साइबा एक कंटेंट क्रिएटर हैं, उनके 19 लाख फॉलोअर्स हैं. वो अक्सर अजीबोगरीब जगहों पर डांस करते वीडियोज बनाती हैं, साथ ही एक्टिंग भी कर के लोगों को एंटरटेन करती हैं. साथ ही साथ वो सांप पकड़ने में भी माहिर हैं. अभी साइबा ने कुछ दिनों पहले एक वीडियो पोस्ट किया था जो अब तक वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो एक शमशान में साड़ी पहनकर डांस कर रही हैं. वो वीडियो में बॉबी देओल और ट्विंकल खन्ना की ‘बरसात’ फिल्म के गाने ‘लव तुझे लव मैं करती हूं’ पर डांस कर रही हैं.